फारबिसगंज में क्षत्रिय समाज के लोगों ने सपा सांसद का फूंका पुतला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/बिपुल विश्वास

राणा सांगा का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, जैसे गगन भेदी नारों के साथ रविवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के समीप अररिया जिला क्षत्रिय समाज के बैनर तले क्षत्रिय समाज के सैकड़ो सदस्यों ने सपा सांसद राम जी सुमन शास्त्री का पुतला फूंका एवं गगन भेदी नारे लगाए।

इस मौके पर राणा सांगा पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ क्षत्रिय समाज के सदस्यों का उबाल देखा गया एवं स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी गई कि अगर देश शिरोमणि के इस अपमान पर माफी नहीं मांगी गई तो क्षत्रिय समाज आर पार का आंदोलन जारी रखेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एवं संचालन रमेश सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि राणा सांगा खानवा की लड़ाई में अप्रत्याशित बलिदान दे चुके हैं।

दो बार बाबर को हराने का काम किया ।बाबर को इब्राहिम लोदी का भाई ने बुलाया था।रामजीलाल सुमन का बयान अनपढ़ गवार जैसा है । उसे तुरंत सस्पेंड करना चाहिए और उनकी सदस्यता को समाप्त करना चाहिए।

वहीं अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सपा सांसद का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है । 100 में 99 लड़ाई राणा सांगा ने जीता है। देश शिरोमणि का अपमान किसी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बसहिं रमेश सिंह ने कहा कि राणा सांगा पर अपमानजनक बयान के लिए राम जी सुमन शास्त्री को अभिलंब राज्यसभा सदस्यता से बर्खास्त करें वरना क्षत्रिय समाज चैन की नींद नहीं सोएगा।

Leave a comment

फारबिसगंज में क्षत्रिय समाज के लोगों ने सपा सांसद का फूंका पुतला