सदन में विपक्ष को भी बोलने का मौका मिले : सांसद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / संवाददाता

किशनगंज से कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद ने रविवार को अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदन में नेता विपक्ष राहुल गांधी को बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि संसद में विपक्ष के नेता को भी बोलने का मौका देना चाहिए।पार्लियामेंट में सबों को बोलने का मौका देना चाहिए।ताकि बातें रखी जा सके।सांसद डॉक्टर जावेद आजाद ने कहा कि केंद्र की सरकार सिर्फ अपनी बात रखती है।

हमें भी बोलने का मौका देना चाहिए।ताकि हम भी आम लोगों की आवाज को आगे पहुंचा सके।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।उन्हें बोलने का मौका देना चाहिए।


लेकिन सरकार अपनी गलतियों को उजागर नहीं होने देना चाहती है इसीलिए विपक्षी सांसदों को बोलने से रोक दिया जाता है।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।उन्होंने कहा जब हमारे नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी थे उन्हें बोलने दिया जाता था लेकिन राहुल गांधी एक तो समय कम मांगते है उसके बावजूद उन्हें बोलने नहीं दिया जाता । सांसद डॉ जावेद आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 56 इंच का सीना रखने वाले हमारे प्रधानमंत्री इतना डरपोक होंगे यह ताजुब्ब की बात है।

सांसद डॉक्टर आजाद ने कहा कि बिजली की कीमतें बढ़ी है।कपड़े की कीमतें बढ़ गई है।जिसकी वजह से मध्यम वर्ग समाप्त हो चुका है,अब या तो निम्न वर्ग है या उच्च वर्ग के लोग है ।उन्होंने कहा कि हमारे नेता को बोलने दिया जाना चाहिए ताकि देश की समस्याओं को उठा सके ।
इस मौके पर सहाबुल अख्तर,सरफराज खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a comment

सदन में विपक्ष को भी बोलने का मौका मिले : सांसद