तेजस्वी लक्ष्मी के पुजारी और में सरस्वती का पुजारी हूं :प्रशांत किशोर 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया / अरुण कुमार

जनसुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने शनिवार को सत्ताधारी नेताओं के साथ साथ विपक्षी दल के नेताओं पर भी अररिया में जोरदार निशाना साधा है । पलासी के बटुरबाड़ी के क़र्बला मैदान में जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने इफ्तार पार्टी में शिरकत किया और नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजश्वी यादव बालू माफिया और शराब माफिया के पैसे से अपनी पार्टी चलाते हैं और हम लोगों से मदद लेकर पार्टी चलाते हैं ।उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हम किसी विधायक के बेटे नहीं है और न ही हम लक्ष्मी के पुजारी है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव लक्ष्मी के पुजारी है और हम सरस्वती के पुजारी है।

प्रशांत किशोर यही नहीं रुके और आगे उन्होंने वक्फ संशोधन कानून को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार अगर चाह लें तो वक्फ बिल पर ब्रेक लग सकता है. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को विश्वास में लेकर हीं किसी बिल को लागू करना चाहिए. वही उन्होंने कहा कि क्षेत्रवाद की राजनीति करना हमारा लक्ष्य नहीं है हम सम्पूर्ण बिहार की राजनीति करते है ।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का राजनैतिक खात्मा हो चुका है चार पांच महीने रह गए है ।

Leave a comment

तेजस्वी लक्ष्मी के पुजारी और में सरस्वती का पुजारी हूं :प्रशांत किशोर