किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के ठाकुरगंज के भातगांव मे भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं के साथ साथ चुनाव में मतदाताओं को रुपए का लालच देकर लुभाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है ।इस क्रम में उपयुक्त सभी पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि सीमावर्ती क्षेत्र में सीमा सशस्त्र बल के 04 बीओपी नेपाल देश के 25 थाना एवं इस जिले का 11 थाना कार्यरत है।नेपाल देश पश्चिम बंगाल एवं सीमा सशस्त्र बल के सेकेंड इन कमांड द्वारा बताया गया कि सीमा क्षेत्र में सघन गस्ती एवं जांच की जा रही है और यदि ऐसा मामला प्रकाश में आता है तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

इस जिला के थानाध्यक्षों द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में निरंतर जांच कराई जा रही है।सभी के बीच एक सहमति बनी की 24 घण्टे सीमावर्ती क्षेत्र के पुलिस द्वारा आपस मे समन्वय स्थापित कर तथा सूचना का आदान प्रदान कर जांच/छापेमारी आदि की कार्रवाई करेंगे तथा अवैध रूप से मतदाताओं के बीच रुपये-पैसे ले जाने एवं बाटने वालो के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में नेपाल की तरफ़ से कृष्ण प्रसाद कोईराला पुलिस अधीक्षक झापा, संतोष प्रसाद धकाल एसपी मोरंग, रमेश कुमार पांडे एसपी एपीएफ़ नेपाल, वही भारत से कुमार आशीष पुलिस कप्तान किशनगंज ,अरुण कुमार सिंह CO एसएसबी माटिगाड़ा, सुभाष नेगी CO SSB 41वीं रानीडाँगा, मितुल सिंह co एसएसबी 19वीं ठाकुरगंज, ललित कुमार सेकंड इन कमांड 12वीं किशनगंज जावेद अंसारी, Sdpo किशनगंज, दुर्गेश राम CI ठाकुरगंज
अन्य पुलिस एवं SSB के ऑफ़िसर मौजूद रहे ।






























