टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत के बेलबाड़ी गांव में आयोजित दो दिवसीय सत्संग अधिवेशन सोमवार को संध्या कालीन सत्संग के साथ सम्पन्न हो गया। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रवचनकर्ता के रूप में उत्तर प्रदेश से आये धर्मगुरु बाबा अमरजीत महाराज जी ने सत्संग के दौरान ईश्वर भक्ति व गुरु की महत्ता का वर्णन कर श्रद्धालुओं को बताया।
उन्होंने कहा कि भक्ति साधन द्वारा ही परमात्मा की प्राप्ति हो सकती है। सत्संग, गुरु और मानव सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है। यही ज्ञान लोक एवं परलोक दोनों जगत में सुख देने वाला है। उन्होंने कहा कि सत्य और सदाचार का पालन करने से ही विश्व मे शांति आ सकती है। मानव के साथ मानवता भी आवश्यक है।
बाबा डॉक्टर मंगलदास (आजमगढ) उन्होंने सत्संग को सभी तीर्थों का सार बताया। उन्होंने ने भी अध्यात्म रस का पान उपस्थित श्रद्धालुओं को कराया। सत्संग में दूर दराज से भी श्रद्धालु पहुंचकर अमृत प्रवचनों का लाभ उठाया। वहीं भजनों की प्रस्तुति पर श्रोतागण भक्तिरस में झूमते रहे। आयोजन को सफल बनाने में बेलबाड़ी गांव के समस्त ग्रामीण एवं बुद्धिजीवी आदि लगे रहे।इस सत्संग अधिवेशन को सफल बनाने के लिए स्थानीय सत्संग प्रेमियों ने श्रद्धालुओं के लिए भव्य पंडाल,लाइट,साउंड एवं भंडारा का उत्तम व्यवस्था किया था।


