कार्य में लापरवाही बरतने पर चार पुलिस अधिकारियों से एसपी ने पूछा स्पष्टीकरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में विभिन्न थानों पदस्थापित चार पुलिस पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा है।संतोषजनक जवाब नहीं देने पर इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है।

जिसमें सदर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक शंख राज कर्ण द्वारा दिघलबैंक थाना के मालखाना का प्रभार न देने, बहादुरगंज थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक रामलखन चौधरी द्वारा दिघलबैंक के कई कांडों का प्रभार न देने, गरवनडंगा थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक रामजी शर्मा द्वारा अनुसंधान हेतु लंबित जिले के सबसे पुराने कांड 35/12 में कांड दैनिकी नहीं लिखने के आरोप में व दिघलबैंक थाना में पदस्थापित हृदयानंद मांझी द्वारा कांड का प्रभार लंबित रखकर अनुसंधान बाधित करने के आरोप में स्पष्टीकरण पूछा गया है।यह जानकारी एसपी सागर कुमार ने दी।

Leave a comment

कार्य में लापरवाही बरतने पर चार पुलिस अधिकारियों से एसपी ने पूछा स्पष्टीकरण