पुल निर्माण में अनियमितता पर भड़के ग्रामीण, जताया कड़ा विरोध,आपदा मंत्री ने कहा भ्रष्टाचार नहीं करेंगे बर्दास्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

पुल निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने से नाराज ग्रामीणों ने जोरदार विरोध दर्ज करवाया है ।मिली जानकारी के मुताबिक बथनाहा थाना क्षेत्र बेलाही वार्ड 10 में नाबार्ड राज्य योजना के तहत 1.42 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पुल का काम सूर्या कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है, लेकिन घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है ।

बथनाहा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया। उन्होंने बताया कि पुल निर्माण में मानकों का उल्लंघन हो रहा है। निर्माण में मिट्टी युक्त बालू, कमजोर सीमेंट और निम्न गुणवत्ता के सरिया का उपयोग किया जा रहा है।मुख्तार आलम ने बताया कि वे इस घोटाले की लिखित शिकायत जिला पदाधिकारी अररिया, मुख्यमंत्री बिहार सरकार और राज्य स्तरीय सड़क निर्माण पदाधिकारियों को भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी धन की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।इधर घटिया निर्माण से नाराज दर्जनों ग्रामीण कार्य स्थल पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया गया ।ग्रामीण मोहम्मद जबेश, मिराज, नईम हसन, मूल नेम, साहिल, मुन्ना आलम, मुस्लिम, मोहित, मोहरील, फारूक, आजाद, स्वामी समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।मामले पर जब ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रवीण कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें घटिया निर्माण की शिकायत मिली है। उन्होंने तुरंत निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए हैं और जांच के लिए कनीय अभियंता राजकुमार निराला को भेजने की बात कही।वही पूरे मामले पर आपदा प्रबंधन मंत्री विजय मंडल ने कहा कि NDA सरकार में लुट खसोट को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संवेदक और अधिकारियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाना पड़ेगा ।श्री मंडल ने कहा कि जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा ।

Leave a comment

पुल निर्माण में अनियमितता पर भड़के ग्रामीण, जताया कड़ा विरोध,आपदा मंत्री ने कहा भ्रष्टाचार नहीं करेंगे बर्दास्त

17:54