पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जदयू कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा से की मुलाकात,AMU को लेकर सौंपा मांगपत्र 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने  राज्यसभा सांसद सह जदयू कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा से उनके पटना आवास पर मिलकर एएमयू किशनगंज सेन्टर की समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा किया और मांग पत्र सौंपा। 

श्री आलम ने बताया कि एएमयू किशनगंज सेन्टर को बिहार सरकार द्वारा 30 दिसम्बर 2011 को एएमयू के शर्तों के अनुसार 224.02 एकड़ जमीन हस्तांतरित किया गया था। परन्तु 18 फरवरी 2019 में OA 126/2017 में NGT मुख्य बैंच ने अपने फैसले में कहा है कि बिना राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ,नई दिल्ली की अनुमति के उक्त 224.02 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया जा सकता है।तब से बिहार सरकार,जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार, एएमयू किशनगंज सेन्टर द्वारा लगातार पहल किए जाने के बावजूद अभी तक निर्माण कार्य पर से रोक नहीं हटाया गया है। 

वहीं पर यूजीसी नई दिल्ली द्वारा एएमयू किशनगंज सेन्टर के लिए सृजित 29 टीचिंग एवं 19 नन टीचिंग पदों की स्वीकृति नहीं मिलने पर गेस्ट टीचर्स के भरोसे एएमयू किशनगंज सेन्टर चल रहा है। राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि इस संबंध में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री एवं शिक्षा मंत्री से मिलकर उचित पहल की जा जायेगी। पिछले दिनों पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव बिहार सरकार अप्रैल के पहले सप्ताह में एएमयू किशनगंज सेन्टर से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु सभी पक्षकारों के साथ एक रिव्यू मीटिंग करने वाले हैं।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जदयू कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा से की मुलाकात,AMU को लेकर सौंपा मांगपत्र