ओरल हेल्थ डे: डॉ शेखर जालान ने कहा…दुनिया में 90% लोग मुँह की बीमारी से हैं ग्रसित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संपूर्ण विश्व में हर साल 20 मार्च को विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।  ओरल हाइजीन के प्रति जागरूक करना इसका मुख्य उद्देश्य है। उसी क्रम में वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के दिन गायत्री डेंटल केयर के डॉ शेखर जालान और डॉ प्रेरणा तोडी जालान ने बताया की दुनिया में सबसे ज्यादा कैंसर, मुँह के कैंसर है । दुनिया में 90% लोग मुँह की बीमारी से ग्रसित है ।

दिन प्रतिदिन लोगो में तंबाकू का सेवन अलग अलग माध्यमों से बढ़ता जा रहा है विशेषकर युवा वर्ग में ।

अभिभावकों को ख़ुद कि और अपने बच्चो की समय समय पर दांतों के डॉक्टर से अपने मुँह की जाँच जरूर करवानी चाहिए ताकि मुँह की समस्या गंभीर हो उससे पहले ही समय रहते आवश्यक इलाज हो सके ।

अक्सर अपने देश में हम मुँह और दांतों को लेकर गंभीर नहीं रहते है जिसकी वजह से इससे संबंधित रोग बढ़ते जा रहे है ।

मुँह में अक्सर छाला होना, मिर्ची का लगना, जलन रहना, मुँह का पूरा नहीं खुलना, सादा और लाल रंग का धब्बे का आकार सा दिखना, ये सारे कैंसर के लक्षण हो सकते है इसलिए समय रहते यदि इलाज हो तो इसे रोका जा सकता है, जरूरत है तो बस दांतों और मुंह के डॉक्टर से मिल उन्हें अपनी समस्या बताने कि । अच्छा खाना खाये, रात में अच्छे से ब्रश और कुल्ला करके सोये और किसी भी प्रकार का नशा विशेषकर तंबाकू सेवन इत्यादि बिल्कुल ना करे । 

डॉ शेखर जालान और डॉ प्रेरणा तोडी जालान कई सालों से एक मुहिम के रूप में ओरल और डेंटल फ्री चेकअप कैम्प लगा कर स्कूल के बच्चों और आमजनों को जागरूक करने का काम कर रहे है अभी तक 800 से भी अधिक फ्री ओरल एंड डेंटल कैम्प गायत्री डेंटल केयर के द्वारा लगाया जा चुका है ।

Leave a comment

ओरल हेल्थ डे: डॉ शेखर जालान ने कहा…दुनिया में 90% लोग मुँह की बीमारी से हैं ग्रसित