अपहृत युवती को पुलिस ने किया बरामद,आरोपी को किया गया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

अपहृत युवती को बहादुरगंज पुलिस ने शकुशल बरामद करने में सफलता हासिल किया है ।मिली जानकारी के मुताबिक बहादुरगंज थाना पुलिस द्वारा एल आर पी चौक के समीप से युवती को बरामद किया गया।वही आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया की बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत समेश्वर गावँ से दिनांक 12/02/2025 को 19 वर्षीय एक युवती के अपहरण कर ले जाने का मामला प्रकाश मे आया था।

वहीँ इसी क्रम मे अपहृत युवती की माँ के लिखित शिकायत पर बहादुरगंज थाना में थाना कांड संख्या 68/25 को दर्ज कर पुलिस युवती कि तलाश में जुटी हुई थी। इसी क्रम मे रविवार के दिन गुप्त सुचना के आधार पर एलआरपी चौक के समीप से युवती को सकुशल बरामद करते हुए मौक़े से आरोपी साकिर आलम पिता तैयब आलम नसीमगंज निवासी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी को पुलिस द्वारा मेडिकल जांच के उपरांत कोर्ट में पेश किया गया है । वहीँ युवती का भी मेडिकल जांच करवाया गया है और पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।

अपहृत युवती को पुलिस ने किया बरामद,आरोपी को किया गया गिरफ्तार