बिल जमा नहीं करने वालों की कटेगी बिजली: जेई चंदन

SHARE:


कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वालों की अब खैर नहीं है बिजली विभाग ने इसके लिए फरमान जारी किया है कि बिजली बिल बकाया रहने की स्थिति में उपभोक्ता का लाइट काटा जाएगा और उस पर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

इस संदर्भ में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर कोचाधामन चंदन कुमार दास ने कहा कि वैसे बिजली उपभोक्ता जिनका बिजली बिल दो हजार रुपये या इससे अधिक बकाया हो गया है तो वह यथा शीघ्र ही से अपना बिज जमा करना सुनिश्चित करें।

बिल जमा नहीं करने पर उसका लाइट काट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे बिजली उपभोक्ता जिनका बिजली बिल बकाया रहने के कारण बिजली विभाग के द्वारा पहले से लाइट कटा गया है वह भी अपना बिजली बिल का भुगतान जल्द से जल्द कर दें अन्यथा उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।