किशनगंज:अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राज कुमार/किशनगंज/पोठिया

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पशु चिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय अर्राबाड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गयाI राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की संयोजिका डॉ. राखी भारती ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन माननीय कुलपति डॉ. इंद्रजीत सिंह, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशन में किया गयाI

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पशुपालन महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. चंद्रहास ने मातृभाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मातृभाषा हमे समाज से जोड़ने एवं अपनी अभिव्यक्ति को प्रकट करने में एक अहम भूमिका निभाती हैI इस अवसर पर संकाय सदस्यों ने अपनी-अपनी मातृभाषा में विचार साझा किए तथा सांस्कृतिक विरासत एवं भाषा के संरक्षण पर विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर छात्रों ने पोस्टर प्रदर्शन के द्वारा देश के सांस्कृतिक एवं भाषाई विविधता को प्रदर्शित करते हुए मातृभाषा दिवस के महत्व को उजागर कियाI इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों एवं छात्रों ने अपनी मातृभाषा के संरक्षण एवं प्रयोग की आवश्यकता पर बल दियाI

Leave a comment

किशनगंज:अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन