संवाददाता/ किशनगंज
बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने राज्य सरकार पर सौतेले पन का आरोप लगाया है ।उन्होंने पत्रकार वार्ता कर कहा कि बहादुरगंज को तुंरत प्रखंड का दर्जा प्रदान किया जाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि बहादुरगंज ,दिघलबैंक,टेढ़ागाछ और कोचाधामन प्रखंड को मिला कर अनुमंडल का दर्जा प्रदान किया जाना चाहिए ताकि इस क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को सहूलियत मिल सके ।श्री आलम ने कहा कि लगभग 80 किलोमीटर की यात्रा कर ग्रामीण किशनगंज जिला मुख्यालय पहुंचते है जिस वजह से अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
श्री आलम ने कहा कि 20 वर्षों से यहां के लोग बहादुरगंज को अनुमंडल का दर्जा प्रदान करने की मांग कर रहे है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक इस विषय पर कोई सुनवाई नहीं हुई ।वही उन्होंने कहा कि बहादुरगंज मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के कारण सीएम नीतीश कुमार इस प्रखंड पर ध्यान नहीं दे रहे है ।उन्होंने भाजपा के इशारे पर सीएम नीतीश कुमार पर काम करने का आरोप लगाया है।