संतमत सत्संग की तैयारी हुई पूरी,जुटेंगे हज़ारों भक्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

आगामी 4 एवं 5 फरवरी को बहादुरगंज प्रखंड के झींगाकाटा पंचायत के धीमटोला गांव में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसी क्रम मे सत्संग स्थल में विधि व्यवस्था का जायजा लेने के लिए रविवार को पंचायत के मुखिया रामानंद सिंह तथा सरपंच नाजिर इमाम ने सत्संग स्थल का दौरा कर जायजा लिया एवं भव्य पंडाल निर्माण, पेयजल की व्यवस्था के लिए चापाकल की व्यवस्था के साथ शौचालय आदि का निरीक्षण कर कमेटी को आवश्यक निर्देश दिया।


जानकारी के अनुसार आगामी 04एवं 05 फरबरी को आयोजित होने वाले संतमत सत्संग के विराट आयोजन में सद्गुरु महर्षि मेही परमहंस जी महाराज के परम शिष्य हरिद्वार से पुज्यपाद स्वामी ज्ञानेश्वर जी महाराज सहित दर्जनों साधु संतों का आगमन होगा। वहीँ सत्संग सभा में हजारों की संख्या में सत्संग प्रेमियों के आगमन का अनुमान है।जहां संतमत सत्संग के दो दिवसीय आयोजन का संकल्प स्थानीय सत्संग प्रेमियों ने लिया है।

सत्संग की सफलता के लिए स्थानीय सत्संग प्रेमियों ने अलग अलग जिम्मेवारी ले रखी है।वहीं सत्संग अधिवेशन को लेकर हुई भूमिपूजन से क्षेत्र में भक्तिमय माहौल उत्पन्न हो गया है। आयोजन की सफलता को लेकर स्थानीय सत्संग प्रेमी बेहद उत्साहित हैं।

Leave a comment

संतमत सत्संग की तैयारी हुई पूरी,जुटेंगे हज़ारों भक्त