Search
Close this search box.

सीमा सुरक्षा बल ने लाखो रुपए की नशीली दवा की जब्त,एक तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बांग्लादेशी तस्करों ने जवान पर हमले का किया प्रयास

बांग्लादेशी तस्करों को खदेड़ने के लिए हवा में की गई फायरिंग

संवाददाता/किशनगंज

भरता बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सीमा क्षेत्र में जारी अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है।घुसपैठ रोकने के साथ साथ जवान मादक पदार्थों की तस्करी ,मवेशी तस्करी के खिलाफ लगातार कारवाई कर रहे है। उसी क्रम में दक्षिण दिनाजपुर और उत्तर दिनाजपुर जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों से 1000 से अधिक बोतल फेंसिडिल जब्त करने में सफलता हासिल किया गया है ।

इस कारवाई में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है ।उत्तर बंगाल सीमांत मुख्यालय के मीडिया प्रभारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सतर्क बीएसएफ जवानों ने उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों से 804 बोतल फेंसिडिल जब्त की और एक भारतीय तस्कर अहद अली मोंडोल (19 वर्ष) गांव नबाग्राम, पुलिस थाना कुमारगंज, जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए पुलिस थाना कुमारगंज को सौंप दिया है।

इसके अलावा, एक मामले में जहां बांग्लादेशी तस्करों ने उत्तर दिनाजपुर जिले के बालूपारा इलाके में ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवान को काबू करने की कोशिश की, जवान ने आत्मरक्षा में हवा में एक राउंड फायरिंग की और तस्करों को तितर-बितर कर दिया, तलाशी लेने पर इलाके से 200 बोतल फेंसिडिल बरामद हुई।

Leave a comment

सीमा सुरक्षा बल ने लाखो रुपए की नशीली दवा की जब्त,एक तस्कर गिरफ्तार

× How can I help you?