Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले पूर्व विधायक मुजाहिद आलम,सौंपा मांगपत्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज

पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और अलग अलग समस्याओं से संबंधित मात्र पत्र सौंपा ।जिसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उचित कारवाई हेतु सचिव अनुपम कुमार को निर्देश दिया है ।मुजाहिद आलम ने बताया कि कोचाधामन – बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत असुरा से निशनदरा घाट के बीच कनकई नदी में पुल निर्माण हेतु मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा है। उक्त पुल के बन जाने से अररिया, टेढ़ागाछ, बहादुरगंज पश्चिमी क्षेत्र एवं कोचाधामन प्रखंड के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

उन्होंने बताया कि डी बी -50 पथ निर्माण सड़क असुरा घाट होकर गुजरती है जबकि नदी के उस पार निशनदरा घाट होकर प्रधानमंत्री सड़क निशनदरा से झाला सड़क गुजरती हैं। इसके साथ ही कनकई नदी पर मटियारी घाट में पुल निर्माण हेतु मांग पत्र सौंपा गया। किशनगंज ठाकुरगंज सड़क पर तैयबपुर के निकट महानन्दा नदी में ब्रिटिश जमाने में निर्मित पुल बहुत ही संकीर्ण होने के कारण रोजाना लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। उक्त स्थल पर पुल निर्माण हो जाने से लोगों को जाम से नजात मिलेगा।

वही कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत शीतल नगर झील जो कि नेशनल हाईवे -327 ई पर अवस्थित है जो 66 एकड़ में फैला हुआ है। उक्त झील को मिथिला हाट की तर्ज पर पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने हेतु मांग पत्र सौंपा। किशनगंज जिला अन्तर्गत कोचाधामन प्रखंड के महानन्दा पुल के पश्चिमी – उत्तरी तटबंध से पाटकोई पंचायत के कद्दुबारी पथ निर्माण सड़क तक एंव असुरा पश्चिम पथ निर्माण सड़क से नया टोला लायतोर पीएमजीएसवाई सड़क तक तटबंध निर्माण हेतु मांग पत्र सौंपा।मदरसा बोर्ड के चैयरमेन का पद रिक्त होने के कारण मदरसों का कार्य प्रभावित होता है।

श्री आलम ने बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री से जल्द चैयरमेन के पद पर किसी योग्य व्यक्ति के मनोनयन करने की मांग की है।2459+1 कोटि के बचे हुए 1646 मदरसों एवं 339+2 कोटि के छुटे हुए मदरसे जो शिक्षा विभाग के संकल्प संख्या 1090 दिनांक 29-11-1980 की सभी शर्तों को पूरा करते हैं को जल्द अनुदान की श्रेणी में लाने के लिए मांग पत्र सौंपा है। कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत डे मार्केट से कद्दुभिट्टा भाया पौआखाली -जियापोखर पथ निर्माण विभाग की सड़क के चौड़ीकरण हेतु मांग पत्र सौंपा।

Leave a comment

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले पूर्व विधायक मुजाहिद आलम,सौंपा मांगपत्र

× How can I help you?