Search
Close this search box.

नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों संग राजद विधायक सऊद आलम ने की बैठक ,किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुर्तुजा/ठाकुरगंज

शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में नवनिर्वाचित पेक्स अध्यक्षों के साथ राजद विधायक ने बैठक की। सर्वप्रथम बैठक में सभी नव निर्वाचित पेक्स अध्यक्ष (चेयरमैन )का सम्मान शॉल ओढ़ाकर एंव मोमेंटो देकर किया गया । उपस्थित पेक्स अध्यक्षों को विधायक सऊद असरार ने संबोधित करते हुए कहा की पंचायत के किसानों से अधिक से अधिक धान का क्रय करें ताकी किसानों को उनके फसल का उचित मूल्य मिल सकें साथ ही जिन किसानों को अब तक किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा हैं ।

उन्हें प्रयास कर लाभ दिलाए ससमय किसानों को रसायनिक खाद मिलें उस पर कार्य करें साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे किसानों के लिए सभी योजनाओं का लाभ किसान को मिलें उसका भी प्रयास करें, बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने भी नव निर्वाचित पेक्स अध्यक्षों को संबोधित करतें हुए कहा की आप लोगों को जहां मेरी जरूरत हो निःसंकोच सम्पर्क करें में हर सम्भव मदद करूंगा ।इस दौरान पेक्स अध्यक्षों ने भी बारी बारी से अपना बात को रखा और समस्याओं से अवगत करवाया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी अजीत कुमार, विधायक प्रतिनिधि सालीम अहमद,युवा प्रखंड अध्यक्ष मकबूल आलम,पुर्व मुखिया साबीर आलम,राजद के वरिष्ठ नेता बेचैन यादव,दुधओंटी पेक्स अध्यक्ष मोहम्मद धोला, जिरनगच्छ इकरामुल हक़,भोगडावर मो सुलेमान, तातपोआ रागीब अहसान,खारुदह महेश कुमार सिंह, बरचोंदी मोहम्मद इंतजार आलम ,पटेशरी मोहम्मद मुश्ताक साथ विधायक के निजी सहायक एंव गनमाणय लोग उपस्थित थे।

Leave a comment

नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों संग राजद विधायक सऊद आलम ने की बैठक ,किया गया सम्मानित

× How can I help you?