इरफ़ान/पोठिया/ किशनगंज
पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत भोटाथाना पंचायत के वार्ड संख्या 08 स्थित सतबोलिया गाँव में धान के ढेर में अचानक आग लग गई।आग इतनी भयावह थी कि पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गया । अगलगी की सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा अग्निशमन विभाग (फायर बिग्रेड) को दी गयी।सूचना पर अग्निशमन विभाग का वाहन घटना स्थल पर तकरीबन 01 घंटे बाद पहुंचा जिसके बाद स्थानीय युवाओं के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जबकि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी देते हुए स्थनीय ग्रामीणों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सत्बोलिया वार्ड संख्या 08 निवासी नौसाद आलम व कमरुल आलम दोनो भाइयों का 06 बीघा खेत की धान की फसल काटकर ढ़ेर बना कर रखा हुआ था , जो अगलगी की घटना में पूरी तरह जलकर राख़ हो गया है ।
आग की लपटें इतनी भयावह थी कि जबतक ग्रामीण कुछ समझ पाते तबतक आग ने दो धान के ढेर को पूरी तरह से जलाकर राख कर चुका था। इधर अनाज जलने से रेहाना एवं शमशेर का रो-रोकर बुरा हाल है,इनका कहना है कि किसी ने दुश्मनी से हमारी महीने की मेहनत पर पानी फेड़ दिया हम गरीब किसान है,अब हमारे बच्चे क्या खाएंगे हमारी उम्मीद ख़त्म हो गई।वही अग्नि पीड़ित नौसाद आलम, एवं कमरुल दोनो भाई ने सरकार से मुआवजा की मांग की है।