Search
Close this search box.

सनातन सत्संग समिति फारबिसगंज द्वारा निकाला गया भव्य कलश शोभा यात्रा, जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ शहर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

सनातन सत्संग समिति फारबिसगंज द्वारा नौ दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव के प्रथम दिन स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरवाड़ी से 511 श्रद्धालु महिलाओं ने अपने मस्तक पर कलश लेकर शोभा यात्रा में शामिल हुई। शोभा यात्रा में राम दरबार की झांकी आकर्षक का केंद्र रही। झांकी के सामने सभी श्रद्धालु नाचते गाते श्री राम जय घोष के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए छुआ पट्टी में स्वर्गीय तपेश्वर गुप्ता जी के गोला में भव्य कलश यात्रा का समापन हुआ। शोभा यात्रा में शहर के गणमान्य नागरिकों के अलावे हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लिए।


मुख्य यजमान मांगी लाल गोल्यान ने अपनी धर्मपत्नी के साथ श्री राम चरित मानस ग्रंथ को अपने अपने मस्तक पर धारण कर शोभा यात्रा का नेतृत्व किया।इस मौके पर शोभा यात्रा में मुख्य यजमान के अलावे सह यजमान में पप्पू फिटकरी वाला, गोपाल अग्रवाल,हेमू बोथरा,संजय अग्रवाल,जय प्रकाश अग्रवाल, महेंद्र सेठिया, विजय लखोटिया,राम गोपाल अग्रवाल, अजातशत्रु अग्रवाल, मांगी लाल गोलछा, गिरीश केडिया, सुमित अग्रवाल, अशोक अग्रवाल,तेज नारायण अग्रवाल, ललित अग्रवाल, गणेश जी महाराज, पंकज अग्रवाल,पूनम पाण्डिया, संदीप डाबरीवाल,योधराज सोनावत, शंकर महेश्वरी, विक्रम अग्रवाल, नरेंद्र भण्डारी, ओम सोनी,अजय अग्रवाल शामिल हुए।


प्रथम दिन कथा वाचक बालसंत श्री हरि दास जी महाराज ने तुलसीदास जी के चरित्र का वर्णन किया और रामायण की कथा की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि ॔॔ ॔ बिनु सतसंग विवेक न होईराम कृपा बिनु सुलभ न सोई ॓ ॔ ॔ ।

जब मनुष्य अपने को सत्संग में लगायेंगे तो अवश्य उनपर श्री राम जी की कृपा बरसेगी।
राम कथा का समय प्रतिदिन अपराह्न् 1 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। प्रथम दिन ही वृहत कथा स्थल पर श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी।इस कथा प्रांगण में गीता प्रेस गोरखपुर की आध्यात्मिक पुस्तकों का विक्रय स्टाॅल लगाया गया है।

Leave a comment

सनातन सत्संग समिति फारबिसगंज द्वारा निकाला गया भव्य कलश शोभा यात्रा, जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ शहर

× How can I help you?