रिपोर्ट : अरुण कुमार
बाबा साहब अंबेडकर का अपमान हम लोग बर्दास्त करने वाले नहीं है ।राज्यसभा में अमित शाह ने जिस तरह से बाबा साहब अंबेडकर को लेकर जिस तरह से बयान दिया है इसकी हम घोर निंदा करते है ।यह कहना है बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता तेजस्वी यादव का ।
कार्यकर्ता संवाद यात्रा को लेकर अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर तीखा हमला किया है । उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के पास अपना कोई महापुरुष नहीं है इसी लिए पहले ये लोग गांधी को गाली देने का काम करते थे उसके बाद नेहरू को गाली देना शुरू किया और अब जिस तरह से बाबा साहब को लेकर बयान दिया गया ।उन्होंने कहा कि आजादी में इनका कोई योगदान नहीं रहा है और ये सिर्फ नफरत फैलाने का काम करते है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब हम लोगो के पैशन और मोटिवेशन है इसलिए हम लोग इसका कड़ा विरोध जताते है ।तेजस्वी यादव ने कहा अमित शाह के 17 सेकंड के भाषण में ही पता चल जाता है कि इनकी मानसिकता क्या है।आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग संविधान विरोधी है और बाबा साहब के नाम को बदनाम करना चाहते है ।
तेजस्वी यादव ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह संवैधानिक ढांचे के बिल्कुल विपरीत है ।आज वन नेशन वन इलेक्शन की बात हो रही है, कल वन नेशन वन पार्टी की बात करेंगे ।उन्होंने कहा कि ये RSS के एजेंडे पर चल रहे है संविधान को मानना ही नहीं चाहते ।वही उन्होंने कहा कि संगठन की कमियों को दूर करने के लिए वो यात्रा पर निकले है और कार्यकर्ताओं से फीड बैक लिया जाएगा और जो भी कमियां होगी उसे दूर किया जाएगा ।इस मौके पर विधायक शाहनवाज आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।