पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ ने एक अधिसूचना जारी कर मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) सजल प्रसाद को विश्वविद्यालय मुख्यालय में स्नातकोत्तर हिंदी विभाग का विभागाध्यक्ष (पीजी हेड) प्रतिनियुक्त किया है। मंगलवार को विवि के हिंदी विभाग में नए पीजी हेड प्रो. सजल का स्वागत-समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ. बन्दना भारती ने की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में नए विभागाध्यक्ष ने विश्वविद्यालय में शोध के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि पूर्णियाँ अंचल के साहित्यकारों पर नए शोध के लिए वे आगे आएं ताकि हिंदी साहित्याकाश में पूर्णियाँ की नई पहचान बने।
स्वागत समारोह में अध्यक्षीय भाषण डॉ. बन्दना भारती ने किया। संचालन डॉ. जितेन्द्र कुमार वर्मा ने किया और अपनी पुस्तक भेंट की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मीना ने किया। समारोह को निवर्तमान पीजी हेड सुरेश मंडल,, डॉ.मनोज पराशर, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.मिहिर कुमार ठाकुर, असिस्टेंट प्रोफेसर त्रय ज्ञानदीप गौतम, डॉ. अभिषेक आनन्द, डॉ. सुमन सागर ने भी संबोधित किया।