अररिया /अरुण कुमार
शराब तस्करों के खिलाफ फारबिसगंज पुलिस द्वारा लगातार कारवाई की जा रही है उसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर शराब की होम डिलीवरी कर रहे धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान परवेज आलम उम्र-40वर्ष पिता स्वर्गीय मुस्तफा साकीन-आलम टोला वार्ड नं0-22 थाना-फारबिसगंज जिला-अररिया के रूप में हुई है ।
जिसके पास से विभिन्न ब्रांड का कुल-13बोतल(06लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद किया गया ।शराब बरामदगी के बाद पुलिस ने फारबिसगंज थाना कांड संख्या-727/24 दिनांक-06.12.24 धारा-30(a) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कर जेल भेज दिया है।छापामारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस अवर निरीक्षक राजाबाबू पासवान सहित पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे ।
Post Views: 224