चिकित्सकों और आम जनता को होगा लाभ
अररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट
अररिया सदर अस्पताल में TOP थाना खोलने की प्रक्रिया तेज हो गई है। पुलिस कप्तान अमित रंजन ने बताया कि थाना और एसडीपीओ के स्तर पर प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजा जाएगा। उन्होंने कहा TOP थाना बनने से पुलिस की लाइजनिंग बेहतर होगी और डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी।
अस्पताल अधीक्षक आकाश कुमार राय ने कहा कि अस्पताल में TOP थाना की सख्त जरूरत है। इससे न केवल आम जनता को सुविधा मिलेगी बल्कि पार्किंग में चोरी जैसी घटनाओं पर भी लगाम लगेगी। अस्पताल में अक्सर साइकिल और बाइक चोरी की घटनाएं होती हैं, जिसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए मरीजों को भागदौड़ करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि TOP थाना खुलने से चोरों में भय बढ़ेगा और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों के लिए यह थाना एक सुरक्षित माहौल प्रदान करेगा, जिससे वे बिना किसी डर के अपना काम कर सकेंगे। पुलिस और अस्पताल प्रशासन दोनों का प्रयास है कि यह थाना जल्द से जल्द खोला जाए।