किशनगंज/प्रतिनिधि
आरपीएफ की टीम ने एनजेपी से नई दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की एसी बोगी से 12.9 केजी गांजा जैसा मादक पदार्थ जब्त किया है। कार्रवाई मंगलवार को सुबह 11 बजे के करीब की गई। ट्रेन 12523 में मादक पदार्थ ले जाया जा रहा था।मादक पदार्ध के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।पकड़ा गया आरोपी तारकेश्वर नाथ बंगाल के भक्ति नगर का रहने वाला है।आरपीएफ निरीक्षक एच के शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

मादक पदार्थ को कटिहार तक पहुंचाया जाना था।जिसे कटिहार में ही किसी को डिलेवरी दी जाने वाली थी।इसके बाद मादक पदार्थ को कही अन्यत्र जगह ले जाए जाने को योजना थी। आरपीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी की ट्रेन से गांजा की बड़ी खेप को कटिहार लेकर जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर ट्रेन संख्या 12523 में तलाशी ली गई।
इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति एक मैरून और एक नीला रंग का बैग के साथ मिला।जिसमे मैरून रंग वाले बैग से शेलो टेप से लिपटा हुआ एक पैकेट मिला और नीला रंग के बैग से तीन हरे रंग का प्लास्टिक पैकेट मिला। जिसमे मादक पदार्थ होने की आशंका होने के कारण गाड़ी से बैगों की तलाशी ली गई।
तलाशी के क्रम में 12 केजी 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ।आरपीएफ इंस्पेक्टर ह्दय कुमार शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान तार्केश्वर नाथ का रूप में की गई है। हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीओ राहुल कुमार के समक्ष बरामद गांजा की जब्ती सूची बनाई गई।