किशनगंज:डकैतों ने डकैती की घटना को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


पिछला पंचायत के पतलवा गांव डकैतों ने स्वर्णकार के घर जेवरात व रुपए लूटा


किशनगंज/प्रतिनिधि


किशनगंज में पिछला पंचायत के पतलवा गांव में सोमवार की रात बदमाशों ने एक स्वर्णकार के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया।बदमाशों ने पीड़ित स्वर्णकार सत्यनारायण कर्मकार के घर से 20 हजार रुपए नगदी, 15 भरी चांदी के आभूषण लूट लिए।बदमाश 10 से 12 की संख्या में थे।घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बंगाल के रास्ते फरार हो गए।

घटना को सूचना मिलते ही एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पतलवा में पीड़ित स्वर्णकार के घर पहुंचे और घटना की छानबीन की। पुलिस ने घर के सदस्यों का फर्द बयान भी दर्ज किया है।घटना के समय घर में गृहस्वामी के दो बेटे व दो बहु मौजूद थी।बताया जाता है की 10 से 12 की संख्या में पहुंचे बदमाश अचानक स्वर्णकार के घर पहुंच गए और घटना को अंजाम दिया।

बदमाशों के अचानक घर में प्रवेश करते ही घर के लोग घबरा गए।घटना को लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है।घटना के उद्भेदन की दिशा में पुलिस कार्य कर रही है।पुलिस आसपास में लगा सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।घटना स्थल से बंगाल की दूरी बिल्कुल करीब है। एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि पिछला पंचायत के पतलवा गांव में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। शीघ्र ही घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है।

किशनगंज:डकैतों ने डकैती की घटना को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिस