जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय किशनगंज में जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। मालूम हो कि
01 दिसम्बर 2024 को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।जिला अध्यक्ष ने बताया कि मदरसा अंजुमन इस्लामिया किशनगंज के केम्पस में दिन के 10.30 बजे से 03 बजे तक प्रस्तावित है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उर्जा मंत्री उर्जा विजेन्द्र प्रसाद यादव, बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, सांसद आलोक कुमार सुमन, सांसद दिलेश्वर कामत, पूर्व मंत्री लक्षमेशवर राय, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, पूर्व सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा शामिल होंगे।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम में बुथ स्तर, पंचायत स्तरीय, प्रखंड स्तरीय,जिला स्तरीय एवं प्रदेश स्तर के लगभग पांच हज़ार पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पार्टी को आगामी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी को तैयार करना है।आज की बैठक में पूर्व मंत्री नौशाद आलम, प्रमंडलीय प्रभारी सह जदयू प्रदेश महासचिव इरशाद अली आजाद, जदयू प्रदेश महासचिव सह कार्यक्रम प्रभारी इंजिनियर शुभा नन्द मुकेश, बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा, ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह, किशनगंज विधानसभा प्रभारी, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव शोयेब आलम,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह सिक्टी विधानसभा प्रभारी एहतेशाम अंजुम, जदयू जिला महासचिव सह कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, जदयू जिला सचिव सह कार्यालय प्रभारी नजीब मोहम्मद, यूवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इंजिनियर मसूद आलम, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जानकी सिन्हा, जदयू मीडिया प्रभारी कमाल अंजुम,अनुसूचित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बलराम दास,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष करणलाल गणेश, शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सिकन्दर हयात शैली, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डा भारत भूषण, जदयू जिला महासचिव डा नजीरुल इस्लाम,जदयू जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आमिर मिन्हाज, किशनगंज नगर अध्यक्ष डा आमिर मिन्हाज, किशनगंज प्रखंड अध्यक्ष मो सूफियान, पोठिया प्रखंड अध्यक्ष जलाल कादरी, ठाकुरगंज प्रखंड अध्यक्ष नजरुल हक, दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष हाफिज अंसार आलम, बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान, टेढ़ागाछ प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम, कोचाधामन प्रखंड अध्यक्ष दानिश एकबाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारियों की समीक्षा की और पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि किशनगंज जिले का जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन एतिहासिक होगा। कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। बैठक के मुख्य अतिथि ने पार्टी पदाधिकारियों से बारी बारी से बात कर तैयारियों का जायज़ा लिया।इस अवसर सभी पार्टी पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल मदरसा अंजुमन इस्लामिया का जायज़ा लिया।