किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में भीषण सड़क हादसा की वारदात सामने आई है। जहां हादसे में एक नौजवान युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार अहले सुबह की है। जहां ठाकुरगंज के कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-327E चौहान ढाबा के सामने दो ट्रक की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई है। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनो वाहनों के परखच्चे उड़ गए है। हादसे में एक युवक ड्राइवर की मौत मौके पर हो गई है।

मृतक की पहचान कोचाधामन थाना क्षेत्र के कन्हैयाबड़ी निवासी अहमद हुसैन के बेटे ड्राइवर दानिश रजा ( उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर कुर्लीकोट थाना अध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया है ।वही जिस ट्रक से दुर्घटना हुई, उस ट्रक और उसके ड्राइवर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजन भी थाना पहुंचे हैं, जिन्होंने बताया है कि अंतिम संस्कार के बाद थाने में प्राथमिक दर्ज करने हेतु आवेदन देंगे। इसपर थाना अध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दूसरे ट्रक के ड्राइवर को पुलिस अपने कब्जे में रखते हुए आगे की कारवाई शुरू कर दी है।
 
				 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															

























