किशनगंज:मनरेगा के महत्पूर्ण आयामों की हुई समीक्षा,दिए गए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा के विभिन्न महत्वपूर्ण आयामों पर समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में सभी पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक एवं कनीय अभियंताओं को खेल मैदान के निर्माण के संबंध में प्राप्त विभागीय निदेश से विधिवत् अवगत कराते हुए उसके अनुरूप सभी पंचायतों में खेल मैदान निर्माण कराने का निदेश दिया गया।

इसके साथ ही मनरेगा के अन्य महत्वपूर्ण आयामों यथा मानव दिवस सृजन, ससमय मजदूरी भुगतान, आधार सीडिंग/आधार आधारित भुगतान, बी0आर0डी0एस0 एप्प के माध्यम से योजनाओं का निरीक्षण, निजी लाभ की योजनाओं का क्रियान्वयन इत्यादि बिन्दुओं पर पंचायतवार गहन समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में सभी पंचायत रोजगार सेवकों को स्पष्ट रूप से सचेत किया गया कि विभागीय निदेश के अनुरूप एनएमएमएस नहीं करने वाले पंचायत रोजगार सेवक के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।

साथ ही सभी पंचायत रोजगार सेवकों को नियमित रूप से पंचायत का भ्रमण कर मनरेगा के विभिन्न आयामों में अपेक्षित प्रगति प्राप्त करने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही सभी पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी को बी0आर0डी0एस0 एप्प के माध्यम से योजनाओं का निरीक्षण करने का भी निदेश दिया गया। बैठक में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पंचायत रोजगार सेवक एवं अन्य मनरेगा कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया। बैठक में सहायक अभियंता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा के साथ-साथ निदेशक, डी0आर0डी0ए0 भी उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:मनरेगा के महत्पूर्ण आयामों की हुई समीक्षा,दिए गए जरूरी निर्देश