Search
Close this search box.

ठाकुरगंज स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ के बाद जान जोखिम में डाल कर यात्रा करते दिखे यात्री

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टिकट वापसी को लेकर यात्रियों ने किया हंगामा

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी ।जिसे लेकर स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल देखा गया ।दरअसल बोलाकाली मेला में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग सिलीगुड़ी बालुरघाट इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे थे ।लेकिन यात्रियों की संख्या इतनी अधिक थी कि ट्रेन के डब्बे कम पड़ गए ।इस दौरान दर्जनों लोग जान जोखिम में डाल कर यात्रा करते दिखे ।वही ऐसे दर्जनों लोग थे जो ट्रेन पर चढ़ नहीं पाए ।जिसके बाद यात्रियों ने रेल काउंटर में जमकर हंगामा किया है। जहां मौके पर पहुंची रेल प्रशासन ने लोगो को किसी तरह से शांत करवाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में बालुरघाट इंटरसिटी से सफर के लिए जाने वाले यात्रियों का भारी भीड़ पाई गई है। वहीं अधिक भीड़ होने के कारण जिला मुख्यालय में ड्यूटी में जाने वाले सरकारी कर्मी से लेकर डॉक्टरों के यहां मरीज़ को लेकर जाने वाले लोग सफर करने से वंचित रह गए। जहां भारी भीड़ को लेकर सैकडो लोग यात्रा करने से वंचित रह रहे और लोग किसी तरह से लटक लटक कर अपनी जाम जोखिम में डालकर ट्रेन से जाते हुए दिखे।

जिसके बाद ठाकुरगंज स्टेशन से चढ़ने वाले यात्रियों ने रेलवे के टिकट काउंटर में पहुंचकर टिकट का पैसा वापस करने को लेकर जमकर हंगामा किया है। वही कुछ स्थानीय लोगो ने उक्त ट्रेन में बोगी की संख्या को बढ़ाने और अन्य ट्रेन की सुविधा देने को लेकर जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से अपील की है।

इधर रेल थाना थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने उक्त विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बालूरघाट में मेले का आयोजन हुआ है उक्त मेले को देखने के लिए लोगो की भीड़ आज काफी थी। इसीलिए ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन से लोग चढ़ने से वंचित रह गए। जिसके बाद टिकट वाले करीब 50 यात्री काउंटर पर आए और पैसे वापसी की मांग करने लगे। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर रेल अधिकारी से बातचीत कर सभी का टिकट का वापसी कर लोगो को शांत करवाया गया है।

Leave a comment

ठाकुरगंज स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ के बाद जान जोखिम में डाल कर यात्रा करते दिखे यात्री

× How can I help you?