Search
Close this search box.

अररिया में पुलिस टीम पर हमला, 3 पुलिस कर्मी घायल,23 लोगो को किया गया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अपराधी की गिरफ्तारी के दौरान हुई हिंसक वारदात,हमले में सिमराहा थाना के अपर थानाध्यक्ष इम्तियाज खान सहित अन्य पुलिस कर्मी घायल

रिपोर्ट : अरुण कुमार

अररिया जिले के सिमराहा थानाक्षेत्र के औराही पूरब में अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर अपराधियो और ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें दो सब इंस्पेक्टर और एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए ।पुलिस पर हमले की घटना के बाद एसपी के निर्देश पर फारबिसगंज डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने 23 हमलावरों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में कई महिलाएं भी हैं ।


मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन अपराधी पिस्टल के साथ फील्ड में अपराध की योजना बना रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने इन्हें घेरा और तलाशी के दौरान ही अपराधियो ने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दिया। जिसके बाद पड़ोस के ग्रामीणों ने भी अपराधियो का साथ देते हुए पुलिस बल पर हमला कर दिया जिसमे दो सब इंस्पेक्टर घायल हो गए, घायल सब इंस्पेक्टर इम्तियाज खान और पीटीसी मंसूर आलम और चौकीदार संतोष कुमार को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया ।

जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया गया था जहाँ उनका इलाज जारी है। डीएसपी मुकेश साह ने बताया कि अपराधियों ने गिरफ्तारी के दौरान चोर चोर कर हल्ला कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि 23 लोगो को गिरफ्तार किया गया है और मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

Leave a comment

अररिया में पुलिस टीम पर हमला, 3 पुलिस कर्मी घायल,23 लोगो को किया गया गिरफ्तार

× How can I help you?