टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं में गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बच्चों के बीच शिक्षक तथा समाजसेवियों ने मिठाईयाँ बाँटी।इस अवसर पर बच्चों को उपहार भी दिये।
टेढ़ागाछ मुख्यालय स्थित ब्रिलीएंट अकादमी के निदेशक मोहम्मद फरहान ने बच्चों के बीच खेल एवं क्विज प्रतियोगिता करवाकर बच्चों के बीच उपहार का वितरण किया और बाल दिवस के इतिहास की जानकारी दी गयी।
इस मौके पर चाचा नेहरू का जन्मदिन दिवस मनाया गया और बच्चों को उनके व्यक्तित्व की जानकारी दी तथा उनके आदर्शों को याद किया। प्रिंसिपल राजीव कुमार ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना है। प्रखंड के बेणुगढ,फुलबरिया,खनिय बाद,धबैली,झाला आदि जगहों पर बाल दिवस मनाया गया।इस मौके पर बच्चों और अभिभावको में काफी उत्साह देखा गया।