Search
Close this search box.

देवोत्थान एकादशी एवं श्री तुलसी जी विवाह पर्व आस्था पूर्वक मनाया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को देवउठनी एकादशी एवं तुलसी विवाह पर्व मनाया गया। भोरहा फतेहपुर, फुलबरिया, मटियारी , शीशागाछी , बेनूगढ़ , धवैली , झाला,सुहिया,बेगना,चिल्हनियाँ आदि जगहों पर एकादशी पूजा का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को महिलाओं ने स्नान आदि से निवृत्त होकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की।

शाम के समय महिलाओं द्वारा तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। तुलसी विवाह प्रत्येक वर्ष देवउठनी एकादशी पर मनाया जाता है।शाम में पूजा के जगह पर महिलाओं ने फूलों से तुलसी जी को सजाया एवं शुभ मुहूर्त देखकर पूजन शुरू किया।

पूजन के समय भगवान शालिग्राम और तुलसी जी को गंगाजल से स्नान आदि करवाकर भगवान शालिग्राम को पीले वस्त्र पहनाकर पीले चंदन का तिलक लगाया।साथ ही तुलसी जी को फल, फूल, लाल चुनरी, सिंदूर आदि से शृंगार कर लाल चंदन का तिलक लगाया। पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शालिग्राम को लेकर तुलसी जी की सात बार परिक्रमा की गई।

उसके उपरान्त भोग लगाकर आरती की। तुलसी विवाह का आयोजन कर रही कोमलअविनाश साह ने बताया कि तुलसी विवाह का इंतजार हमे काफी बेसब्री से रहता है इस व्रत को करने से वैवाहिक संबंध काफी मजबूत होते हैं।और साथ ही उन्होने बताया कि एकादशी व्रत के बाद से ही मांगलिक कार्य विवाह आदि की शुरुआत हो जाती हैं।

Leave a comment

देवोत्थान एकादशी एवं श्री तुलसी जी विवाह पर्व आस्था पूर्वक मनाया गया

× How can I help you?