सुपौल।सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखंड के महद्दीपुर बाजार में सात दिवसीय श्रीमद्भ भागवत महापुराण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गुरुवार को पंडित मधुकांत शास्त्री के सानिध्य में श्रद्धा व उल्लास के साथ कलशयात्रा निकाली गई। अनुष्ठान स्थल से रंग विरंगे परिधानों में सुसज्जित महिलायें माथे पर कलश लिए कलशयात्रा में सामिल हुई। सुरसर नदी घाट पर पहूंची महिलाओ ने नदी से कलश में जल भरकर पुनः अनुष्ठान स्थल पर पहूंची, इस दौरान जय श्रीराम जय श्रीकृष्ण के जयकारे से इलाका गुंजायमान होता रहा।
जिसके बाद सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण का शुभारंभ कर दिया गया। अनुष्ठान के दुसरे दिन शुक्रवार को भी श्रीमद्भ भागवत महापुराण कथा का वाचन किया गया। जहां श्रद्धालुजन भारी संख्या में पहूंचे और राधे राधे के जयकारे लगाते भक्तिभाव में डुबते नजर आये। इस मौके पर यजमान दंपति सहित कई भक्तजनों ने मंच पर आरती की। इस बीच एक से बढ़कर एक मनमोहक गीत संगीत का दौर चलता रहा।
जजमान योगेंद्र चौधरी के पुत्र जयराम चौधरी ने बताया कि परिवार व समाज कल्याण के उद्देश्य से श्रीमद्भागवत महापुराण कथा करवाया जा रहा है। वृंदावन से आये मुख्य अतिथि व कथावाचक पंडित श्री मधुकांत शास्त्री ने बताया की श्रीमद्भ भागवत कथा सुनने से मनुष्यों को मनोवांक्षित फल की प्राप्ति होती है। कथा श्रवण मात्र से जीवन सफल व सुखमय हो जाता है। क्योंकि बिनु सत्संग विवेक नहीं होता है।
जब विवेक आ जाता है तो जिंदगी आसान बन जाता है पंडित मुरारी गिरी ,किशोर गुरुजी ,कामेश्वर बाबा, मणिकांत संजीव जी, सत्यनारायण चौधरी, हरिओम चौधरी, सुधीर चौधरी, हरेराम चौधरी, अरविंद शर्मा, हरि चौधरी, देवेंद्र चौधरी, कार्तिक भगत, मणिभूषण चौधरी, शंकर चौधरी, दुर्गा प्रसाद चौधरी, जयकृष्ण चौधरी शंभू नारायण साह, अशोक श्रीवास्तव, गंगालाल दास, जगदीश दास, पंकज कुमार चौधरी, सीरज श्रीवास्तव, ब्रह्मनारायण यादव, मनीष वर्मा, राजेश चौधरी, सुनीता देवी, मंजू देवी ज्योति कुमारी, मधु कुमारी, प्रीति कुमारी, पल्लवी कुमारी, श्रेया जायसवाल, कौशल कुमार समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर नारी थी।