Search
Close this search box.

हिंदू संगठित नहीं हुआ तो सीमांचल के हिन्दुओं की स्थिति कश्मीर जैसी होगी – गिरिराज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /प्रतिनिधि

हिन्दू स्वाभिमान यात्रा लेकर कटिहार पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता कर कहा कि संगठित हिन्दू समर्थ भारत इस यात्रा का उद्देश्य है और यदि हिन्दू संगठित नहीं हुए तो सीमांचल की स्थिति कश्मीर जैसी हो जाएगी ।

उन्होंने कहा कि यात्रा के उद्देश्य को लेकर अगर पूछना है तो  उनसे पूछिए जो दुर्गा पूजा में माँ दुर्गा की मूर्ति विसर्जन में रामगोपाल जी की गोली से जान चली जाती है। पूछना हो तो 1990 को याद कर लीजिए ,पूछना हो तो पाकिस्तान में बेटियों को शादी के मंडप से उठाते हुए अपने को महसूस कीजिये,पूछना हो तो बांग्लादेश में हिंदुओं से पूछिए ,पूछना हो तो कटिहार के अंदर जो हो रहा है उनको देखिए चाहे लव जिहाद  का मामला हो या फिर लैंड जेहाद का क्यों ना हो ।

उन्होंने कहा  बांग्लादेशी घुसपैठ पर संगठित हिंदू और सुरक्षित हिंदू जब तक नहीं होगा तब तक धीरे-धीरे हमारी स्थिति सीमांचल में कश्मीर जैसी हो जाएगी हम बचेंगे ही नहीं ।

उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सख्त कानून बनाने की बात कही ।श्री सिंह ने कहा कि यह हिंदू, मुस्लिम ,सिख ,इसाई सभी धर्म पर लागू होना चाहिए और ऐसा नहीं करने वाले पर वोटिंग एक्ट समाप्त कर देनी चाहिए।

हिंदू संगठित नहीं हुआ तो सीमांचल के हिन्दुओं की स्थिति कश्मीर जैसी होगी – गिरिराज

× How can I help you?