टेढ़ागाछ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन क्विंटल गांजा बरामद,झाड़ी में छुपा कर रखा गया था गांजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

भारत नेपाल सीमा स्थित टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के पेकटोला गांव में गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर टेढ़ागाछ पुलिस की त्वरित कार्यवाही से तीन क्विंटल गांजा बरामद किया गया गया है। थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने बताया गुप्त सूचना मिली थी, कि पैकटोला में झाड़ियों में बोरी में अज्ञात सामान झुपाकर रखा हुआ है।

उन्होंने बताया प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही की गई।जिसमें भारी मात्रा में गांजे की खेप बरामद की गई है। भारत नेपाल सीमा के निकट पैकटोला गाँव अवस्थित है।जहाँ पुलिस को भारी मात्रा में मादक पदार्थ अज्ञात सामान के रूप में बरामद किया गया है।इस कार्रवाई से तस्करी के कारोबारी में हड़कंप है।

पुलिस गांजे को जब्त कर मामले की जाँच कर रही है।इस कार्रवाई में अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार , विकास कुमार एवं अन्य दल बल शामिल थे।भारी मात्रा में मादक पदार्थ के बरामद होने पर एसडीपीओ गौतम कुमार टेढ़ागाछ थाना पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम,सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार,सब इंस्पेक्टर विकास कुमार,एएसआई सरोज सिंह आदि मौजूद थे। एसडीपीओ गौतम कुमार ने मादक पदार्थ की बरामदगी में शामिल पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित किया है।

[the_ad id="71031"]

टेढ़ागाछ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन क्विंटल गांजा बरामद,झाड़ी में छुपा कर रखा गया था गांजा