किशनगंज /प्रतिनिधि
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीओपी ग्वालगाच के सीमा जवानों ने एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोहम्मद अलोम (35 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय तोसीरुद्दीन, निवासी विल-बेलचुरी, थाना-इस्लामपुर, जिला-उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है।
तस्कर को उस समय गिरफ्तार किया जब वह भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र के पास बैग के साथ संदिग्ध रूप से घूम रहा था और भारत से बांग्लादेश में फेंसेडिल की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।
तलाशी लेने पर बैग से 396 बोतल फेंसिडिल जिसकी कीमत 89,504/- रुपये बरामद हुई।
गिरफ्तार किये गए तस्कर को जब्त फेंसेडिल की बोतलों के साथ पीएस इस्लामपुर को सौंप दिया गया।
Post Views: 364