Search
Close this search box.

किशनगंज में बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए 7 करोड़ की लागत से ट्रेनिंग सेंटर का किया गया निर्माण, एसडीआरफ़ जवानों को दी जायेगी ट्रेनिंग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में एक यूनिट B टाइप District Emergency Response Facility–cum– Training Centre का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग (बीसीडी), भवन प्रमंडल द्वारा लगभग सात करोड़ राशि की लागत से पूर्ण कर लिया गया है। उक्त भवन BCD द्वारा अंचलाधिकारी, किशनगंज को हस्तांतरित कर दिया गया है।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि उक्त भवन के निर्माण का मुख्य उद्देश्य ज़िला में बाढ़ के समस्या से छुटकारा पाना और SDRF के जवानों को गुणवत्ता पूर्ण ट्रेनिंग उपलब्ध कराना है। ज्ञात हो की किशनगंज ज़िला बिहार के सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित जिलों में से एक है। हर साल किशनगंज में बाढ़ आने की वजह से फसल, मवेशी एंव जान–माल आदि की बहुत क्षति होती है।

मालुम हो की जिलाधिकारी तुषार सिंगला के नेतृत्व में जिला प्रशासन ज़िले में बुनियादी ढांचे का विकास यथा सड़क एंव पुल, स्वास्थ्य सुविधा, पंचायत सरकार भवन, स्ट्रीट लाइट्स, ऊर्जा, आपदा प्रबंधन आदि के सुधार में प्रशासन अथक प्रयास कर रही है जो ज़िले को प्रगति और अवसर के केंद्र में बदल रही है।

Leave a comment

किशनगंज में बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए 7 करोड़ की लागत से ट्रेनिंग सेंटर का किया गया निर्माण, एसडीआरफ़ जवानों को दी जायेगी ट्रेनिंग

× How can I help you?