किशनगंज/प्रतिनिधि
सरकार के अवर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना द्वारा राज्य के प्रशासनिक हित में राज्याधीन सेवाओं की प्रोन्नति के पद सोपान में तदर्थ एवं पूर्णतः अस्थाई व्यवस्था के अंतर्गत राज्य कर्मियों को प्रोन्नति के पदानुक्रम में विहित वेतनमान के साथ उच्चतर पद का प्रभार देने हेतु प्रावधानित किया गया है।
उक्त प्रावधान के आलोक में दिनांक 28.08.2024 को आहूत जिला प्रोन्नति समिति की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार किशनगंज समाहरणालय अंतर्गत पदस्थापित व कार्यरत प्रधान लिपिक को उच्चतर पद पर प्रोन्नति का प्रभार/लाभ वेतनमान सहित प्रदान की गई।
उक्त के आलोक में सुभाष पासवान, प्रधान लिपिक, गोपनीय प्रशाखा, किशनगंज को सहायक प्रशासी पदाधिकारी लेवल–07 (अपने वेतनमान में), ग्रेड पे–4600 में प्रोन्नति मिली। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने प्रोन्नित अधिकारी को शुभकामनायें दी।