किशनगंज:भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक आरोपी को बहादुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल।।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज पुलिस ने 12.780लीटर विदेशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने बताया कि बिहार में वर्ष 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है।जिसके तहत शराब की बिक्री एवम सेवन दोनो को प्रतिबंधित मानते हुए लगातार पुलिस सहित उत्पाद विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही जारी है।


इसी क्रम में बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वैसा जुरैल गांव स्थित एक घर में विदेशी शराब रखकर बेचे जाने की सूचना बहादुरगंज पुलिस को मिली।जहां सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वैसा जुरैल गांव स्थित दिलीप कुमार सिंह के घर पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया।

वहीं छापेमारी के क्रम में घर में छुपाकर रखे गए विभिन्न ब्रांड के कुल 12.780 लीटर विदेशी शराब को जब्त करने में पुलिस ने सफलता हासिल की वहीं मौके से आरोपी दिलीप कुमार सिंह पिता स्व दयाल सिंह को भी गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 227/24 को दर्ज कर आरोपी को आज न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।

किशनगंज:भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक आरोपी को बहादुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल।।