किशनगंज :बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बेबी किट का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड बाल विकास कार्यालय कोचाधामन में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बेबी किट का वितरण किया गया।बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका श्रीवास्तव के द्वारा लाभुकों के बीच बेबी किट का वितरण किया गया।

इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में जन्में बच्चों को सरकार की ओर से यह किट दी जा रही है। बेबी किट में बच्चों के लिए मसाज आयल, पाउडर समेत जरुरत के कई सामग्री है। इस मौके पर लेखा प्रबंधक मुकुल कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रोबी कुमारी,जुली कुमारी, आशा कुमारी, मीनाक्षी कुमारी,प्रीति कुमारी,रंजू जायसवाल इत्यादि मौजूद थे।

किशनगंज :बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बेबी किट का किया गया वितरण