किशनगंज :आंगनबाड़ी सेविकाओं को वृद्धि निगरानी एवं पोषण ट्रैकर का दिया गया प्रशिक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड बाल विकास कार्यालय कोचाधामन में आंगनबाड़ी सेविकाओं को महिला पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा वृद्धि निगरानी एवं पोषण ट्रैकर से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पर्यवेक्षिकाओं ने सेविकाओं को बताया कि बच्चों की वृद्धि की नियमित निगरानी पोषण ट्रैकर के माध्यम से किया जाना है।

पोषण एप्प के माध्यम से ही पोषण ट्रैकर में केंद्र खोलना और बच्चों में पोषाहार बांटने समेत केंद्र में सेविका और सहायिका के कार्य उपस्थिति दर्ज करना है। साथ ही बच्चों में कुपोषित और अति कुपोषित की पहचान भी करना है। इस संदर्भ में लेखा प्रबंधक मुकुल कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का आयोजन दो पाली में किया गया। प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षिणार्थी को भोजन एवं चाय नाश्ता भी दिया गया।

किशनगंज :आंगनबाड़ी सेविकाओं को वृद्धि निगरानी एवं पोषण ट्रैकर का दिया गया प्रशिक्षण