अररिया :निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण श्याम बिहारी मीना ने विभिन्न आईटीआई कॉलेज का लिया जायजा,दिए अहम निर्देश

SHARE:

अररिया /बिपुल विश्वास

निदेशक नियोजन एवम प्रशिक्षण श्याम बिहारी मीना द्वारा आईटीआई फारबिसगंज, महिला आईटीआई फारबिसगंज एवं आईटीआई अररिया रानीगंज का निरीक्षण किया गया। प्राचार्य राजीव कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ देकर निदेशक नियोजन एवम प्रशिक्षण का स्वागत किया गया,निदेशक द्वारा निरीक्षण के क्रम में आईटीआई फारबिसगंज के छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल जॉब की प्रशंसा की गई एवम छात्रों से कुछ देर वार्तालाप कर प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी प्राप्त किया गया।

महिला आईटीआई फारबिसगंज में उन्होंने छात्राओं के वर्कशॉप में जाकर वहां की जानकारी प्राप्त किया एवम व्यवस्था देख प्रशंसा की।महिला आईटीआई कैंपस में बन रहे टाटा टेक के वर्कशॉप का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमे उनके द्वारा जल्द से जल्द कंस्ट्रक्शन का काम खत्म करा कर प्राचार्य को हैंड ओवर देने का निर्देश दिया गया।निदेशक द्वारा आईटीआई फारबिसगंज की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने वाले के खिलाफ प्राचार्य को जिलाधिकारी से मिल कर कड़ा एक्शन लेने हेतु निर्देश दिया गया।

साथ ही साथ आईटीआई के घेरा बंदी करने का निर्देश दिया गया l महिला आईटीआई के कैंपस में ही उनके द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया इन दोनो आईटीआई के निरीक्षण के पश्चात वो आईटीआई अररिया रानीगंज गए जहां आईटीआई अररिया के प्राचार्य बचनेंद्र कुमार दीपम को उन्होंने कैंटीन चालू करने हेतु एवम भवन निर्माण विभाग से नए छात्रावास बनाने का निर्देश दिया गया साथ ही पहुंच पथ का पक्कीकरण करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में निदेशालय के उप निदेशक राज कुमार ठाकुर,सुमन कुमार,एवम सुमित कुमार भी मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई