किशनगंज /प्रतिनिधि
एन एच-27 पर सरिया ट्रक लूट करने वाले गिरोह के दो सक्रिय अपराधी को पुलिस ने घटना को अंजाम देने के महज 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। वहीं लूटी गई सरिया लोड ट्रक को भी बरामद कर लिया है। दरअसल रविवार के अहले सुबह शहर के रामपुर चेकपोस्ट से महज कुछ दूरी पर एन एच 27 से लोहे का सरिया लोडेड एक ट्रक को लूट लिया गया था। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करते हुए घटना के महज 5 घंटा के अंदर लूटी गई सरिया ट्रक को बरामद कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी फिरोज आलम व हजरत अली गाछपाड़ा निवासी है।ट्रक पर 30 टन लोहे का छड़ लोड था। जिसे एनएच 27 पर रामपुर चेकपोस्ट से सौ मीटर पहले चार बदमाशों ने रविवार की अहले सुबह में लूट लिया था।
लूट की गई लोहे का छड़ की कीमत लगभग 13 लाख रूपया व ट्रक की कीमत करीब 45 लाख रूपए है।जिसे महज 5 घंटे में बरामद कर लिया गया है। वहीं ट्रक लूट की घटना में संलिप्त दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। दरअसल ट्रक नंबर ओडी 16 ई 7454 सरिया लोड ट्रक किशनगंज के रास्ते जा रहा था इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार अपराधियों ने उक्त ट्रक को लूट कर अगवा कर लिया।
पुलिस को मामले की जानकारी होते ही एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू की इसी दौरान लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो अपराधी पुलिस की हत्थे चढ़ गए। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अपराधियों से बारीकी से पूछता शुरू किया है ।मामले के उद्भेदन में टाउन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे ।

























