भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सांसद प्रदीप सिंह ने श्रमदान कर की मंदिर की सफाई  

SHARE:

पीएम के अभियान को गति देने सांसद ने मंदिर में लगाया झाड़ू 

मंदिर स्वच्छता अभियान के तहत सांसद प्रदीप सिंह ने की साफ सफाई

अररिया /बिपुल विश्वास 

भगवान श्रीराम के आगमन को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास के माहौल है, इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई मंदिर स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने  रानीगंज नगर पंचायत वार्ड संख्या 12 स्थित राम जानकी मंदिर में श्रमदान कर इस अभियान की शुरुआत की। सांसद ने कहा कि देश के सभी देव स्थानों को अधिक स्वच्छ और निर्मल बनाने का जो अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है वो प्रशंसनीय है।

उन्होंने कहा की रामलला के आगमन पर आज हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस अभियान की शुरुआत की है, अगले कुछ दिनों में जिले के सभी मंदिरों में यह अभियान चलाया जाएगा। मंदिर स्वच्छता अभियान में सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सैनानी, रानीगंज नगर अध्यक्ष आलोक कुमार सुमन, आईटी सेल संयोजक सुजीत गुप्ता, संजीत झा के साथ सैकड़ों भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई