किशनगंज /बहादुरगंज
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आदिवासी टोलों सहित अन्य अन्य गावं में जा जाकर युवाओं के द्वारा शराबबंदी अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जहां इस संदर्भ में जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी मिलन सिन्हा ने बताया कि बिहार में वर्ष 2016 से ही मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा शराबबंदी कानून को लागु किया गया है.
जिसके तहत शराब कि बिक्री एवं सेवन दोनों को प्रतिबंधित करते हुए पुलिस विभाग सहित उत्पाद विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारीयों द्वारा अवैध शराब कि जब्ती सहित कार्यवाही एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीँ दूसरी ओर शराबबंदी कानून का पूर्ण रूपेण पालन करवाने को लेकर लगातार युवा वर्ग के द्वारा भी बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के कई आदिवासी टोलों सहित गावं में जा – जाकर आमजनो को शराब के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों कि जानकारी देते हुए उन्हें शराब की बिक्री व सेवन पर रोकथाम हेतु जागरूकता मुहीम चलाई जा रही है. ताकि हमारा समाज जागरूक व नशा मुक्त समाज के रूप में उभर कर सामने आ सकें.