रामपुर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में बहादुरगंज की टीम को एक रनों से हराया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित फुलबड़िया क्रिकेट ग्राउंड में आक्सा क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच शनिवार को रामपुर एवं बहादुरगंज टीम के बीच खेला गया। टॉस रामपुर टीम के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रामपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहादुरगंज की टीम ने महज 16 ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना पाई। रामपुर टीम के तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए राजीव कुमार ने 45 रन एवं गेंदबाजी में तीन विकेट चटकाए, इस हरफनमौला खेल की वजह से राजीव को ब्रिलियंट एकडेमी की ओर से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इस टूर्नामेंट में कंमेंट्री की भूमिका में वकील आज़ाद एवं अंसार आलम निभा रहे थे। स्कोरर की भूमिका में ललन कुमार एवं अब्दुर निभा रहे थे। अंपायरिंग की भूमिका मारूफ आलम एवं मुस्तकीम आलम निभा रहे थे। इस टूर्नामेंट के आयोजक व अन्य इस मैच के दौरान खेल का आनंद ले रहे थे।

रामपुर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में बहादुरगंज की टीम को एक रनों से हराया