किशनगंज/अनिर्बान दास
जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है।हालांकि कोविड संदिग्धों की जांच में काफी तेजी आई है और रोजाना होने वाली जांच की संख्या 15 सौ पार हो चुकी है।शनिवार को भी जिले में 39 नए कोरोना मरीजो की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ श्रीनन्दन ने की है।
जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1355 हो गयी है।अब तक कुल 21680 कोविड 19 की जांच हो चुकी है।जिले में 6 कोरोना के मरीजों की मौत हो चुकी है।अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 418 है।राहत की बात यह है कि जिले में अभी कोई भी सिरियस केस नही है।सभी सक्रिय मरीज कोविड केअर सेंटर या होम आइसोलेशन में हैं।कोई भी मरीज बाहर रेफर नही है।
Post Views: 216