बिहार : लोजपा जदयू के रिश्तों में पड़ी दरार ,चिराग बोलें जदयू एनडीए के नहीं महागठबंधन की योजनाओं पर कर रही है काम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/डेस्क

बिहार में विधान सभा चुनाव नजदीक है उससे पहले एलजेपी और जदयू में दूरियां बढ़ती जा रही है ।शनिवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना में झंडोतोलन के बाद कहा कि वो बिहार के विकास की बात करते है इसलिए कुछ लोगो को यह बुरा लगता है उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दों को में उठता रहूंगा अगर उससे किसी को तकलीफ़ हो रही है तो मुझे उसकी चिंता नहीं है ।चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में अभी चुनाव नहीं होना चाहिए ।

श्री पासवान ने कहा कि हमारी पार्टी का गठबंधन भाजपा से है, जदयू बाद में गठबंधन में आया। बिहार सरकार आज भी एनडीए नहीं, महागठबंधन की सरकार की योजनाओं पर ही काम कर रही है। चिराग पासवान ने राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाने का निर्देश बोर्ड के अध्यक्ष विधायक राजू तिवारी को दिया। 

चिराग पासवान ने कहा कि मौजूदा हालात में चुनाव कराने की स्थिति नहीं है। अगर छह माह बाद ही चुनाव होगा तो क्या परेशानी है। चुनाव में जो पैसा सरकार लगायेगी जरूरत है कि उसका इस्तेमाल स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने में लगाये।

मेरी प्राथमिकता जनता को स्वस्थ्य रखना होनी चाहिये, चुनाव तो बाद में हो सकता है।उन्होंने जदयू सांसद ललन सिंह द्वारा उन्हें कालिदास की उपाधि से सुशोभित किए जाने पर कहा कि जिसे जो सोचना है सोचे उन्हें फर्क नहीं पड़ता है ।बता दे कि चिराग पासवान कल ही दिल्ली से लौटे है जहां उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी मुलाकात की थी उसके बाद उनका यह बयान राजनैतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

बिहार : लोजपा जदयू के रिश्तों में पड़ी दरार ,चिराग बोलें जदयू एनडीए के नहीं महागठबंधन की योजनाओं पर कर रही है काम