पटना/डेस्क
बिहार में चाइनीज वायरस संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच चुकी है ।मालूम हो कि शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना के 3536 नये मामले मिले है ।जिसके बाद बिहार में कुल 1 लाख 1 हजार 906 पहुंच चुकी है ।
मालूम हो कि 36237 सक्रिय मरीज अभी है ।पटना में 493,मधुबनी में 187, 152 पूर्णिया ,बेगूसराय 139,पूर्वी चंपारण 157,मुजफ्फरपुर में 166,अररिया 72,किशनगंज में 40 मरीज के साथ साथ अन्य जिलों में भी संक्रमित मिले है ।
Post Views: 217