किशनगंज /बहादुरगंज /निसार अहमद
बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत अलग अलग मोहर्रम कमेटियों के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ताजिया जुलूस निकाल कर विभिन्न तरह के करतब दिखाए गए ।ताजिया जुलुस देखने के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं अपने छोटे छोटे बच्चो को ले कर पहुंची थी। इस दौरान करबला मैदान में मेले के जैसा माहौल देखा गया।

मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष अतहर आलम,उपाध्यक्ष सरवर आलम ,मेंहदी हसन,मो दानिश सहित अन्य कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे दिखे ।इधर प्रखंड प्रशासन भी पूरे अलर्ट मोड पर थी ।थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी राजन कुमार , एसआई चितरंजन यादव ,बीडीओ सुरेंद्र तांती विधि व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे। मोहर्रम को लेकर पूरा वातावरण या हुसैन या हुसैन के नारों से गुंजायमान हो उठा। शांति पूर्ण माहौल में पर्व संपन्न होने के बाद प्रशासन ने मोहर्रम कमेटी के सदस्यों की जम कर सराहना की ।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वसीकुर रहमान ,मुलाजिम हुसैन अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।